उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम हिल दर्पण

वर्चस्व की जंग… गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, पांच बच्चे घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अराजक तत्वों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ गई। जिसमें दोनों ओर से फायर किए गए। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में पांच बच्चे छर्रे लगने से घायल हुए हैं। जिनका एसटीएच में उपचार चल रहा है।

दरअसल यह घटना ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के वार्ड नंबर 22 स्थित टंकी मोहल्ले में सोमवार देर रात सामने आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात देर शाम उस समय हुई जब मोहल्ले में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से चल रहे दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद टकराव हिंसक रूप ले बैठा। देखते ही देखते दोनों ओर से तमंचे निकल आए और फायरिंग शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में एसएसपी... हल्द्वानी में चौकी प्रभारी समेत दो कर्मी सस्पेंड

इसी दौरान घरों के बाहर खेल रहे बच्चे—हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8) और गरिमा (7)—फायरिंग की चपेट में आ गए। गोलियों से निकले छर्रे उनके पैरों में लगे, जिससे वे घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...इस विभाग में 400 से ज्यादा कर्मियों के तबादले तय

घायल हर्ष के पिता, गेंदन कोली, जो एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं, ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत घर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि अगर गोली बच्चों के सिर या सीने में लगती, तो जानलेवा साबित हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  2200 करोड़ की परियोजना... हल्द्वानी में होंगे कई काम, आयुक्त के ये निर्देश

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों गुट लंबे समय से क्षेत्र में आतंक फैला रहे हैं और पुलिस लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित परिजन ने बताया कि वे अस्पताल से लौटने के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मोहल्ले में गश्त बढ़ा दी गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में