दिलदहला देने वाली घटना में शनिवार की रात पुलिस लाइन में जवानों के बीच फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।
यह घटना बिहार के पश्चिम चंपारण की है। यहां बेतिया पुलिस लाइन के बैरक में इंसास रायफल से सोनू कुमार को 12 गोलिया मारी है। जिससे घटनास्थल पर ही सिपाही सोनू कुमार की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात लगभग 12 बजे की है। एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि मृतक सोनू कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।
वही हत्या करने वाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटनास्थल से इंसास राइफ़ल की गोली के 12 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। सूत्रो के अनुसार पुलिस लाइन के बैरक में जवान सोए हुए थे, अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई।
जवान व पुलिस लाइन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सोनू कुमार का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था । उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन मौके पर पहुंचे । गोली मारने वाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना ले जाया गया । उसके पास मौजूद इंसास रायफल को जब्त कर लिया गया ।