हल्द्वानी। देश के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई विस्फोटक घटनाओं और बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए *lSSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा *काठगोदाम रेलवे स्टेशन* पर बड़े स्तर की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में रेलवे स्टेशन पर *आतंकी हमले की परिकल्पना* तैयार की गई थी।
परिकल्पना के अनुसार काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा फायरिंग की सूचना जीआरपी थाना काठगोदाम को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल ने हाई अलर्ट जारी किया और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सहित सभी इकाइयों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इलाके को सील किया गया और सशस्त्र बलों द्वारा पूरे स्टेशन की घेराबंदी कर दी गई। इस दौरान आतंकियों ने प्लेटफार्म नंबर 01 के दक्षिणी छोर स्थित अंतिम वेटिंग रूम में *तीन लोगों को बंधक बना लिया था।
स्थिति गंभीर होने पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने कमान संभाली और ऑपरेशन चलाकर दो आतंकियों को मार गिराया, एक को घायल तथा *एक को जिंदा गिरफ्तार* कर लिया। साथ ही सभी बंधकों को सुरक्षित निकाला गया।
जिंदा पकड़े गए आतंकी ने पूछताछ में बताया कि प्लेटफार्म नंबर 01 के टिकट घर के बाहर एक गत्ते के डिब्बे में बम लगाया गया है। सूचना मिलते ही स्टेशन को खाली कराया गया और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया।
मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल आतंकी को सशस्त्र पुलिस की निगरानी में उपचार हेतु बेस अस्पताल भेजा गया, जबकि गिरफ्तार आतंकी से आगे की पूछताछ जारी है।
यह मॉक ड्रिल *पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार कत्याल* के पर्यवेक्षण और *क्षेत्राधिकारी अमित कुमार* के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अभ्यास में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अग्निशमन अधिकारी मिंदर पाल सिंह, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर नवीन जोशी, स्टेशन अधीक्षक डी.एस. बोरा, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा समेत RPF, SDRF, ATS, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, 108 एम्बुलेंस, संचार टीम तथा जीआरपी काठगोदाम की टीमें शामिल रहीं।


