उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

कार में चोरी की बछिया… रोका तो पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गिराया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस की एक बार फिर गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई है। हरिद्वार जिले में बछड़ा चोरी कर कार में ले जा रहे गौ तस्करों को पुलिस ने सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस से बचने के दौरान तस्करों की कार एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, जब गौ तस्करों ने देखा कि वे घिर गए हैं, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी... इस जिले में बनेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, बजट स्वीकृत

पुलिस ने तस्कर की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी पंकज गैरोला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल तस्कर से पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में पूरे जिले में रातभर कांबिंग ऑपरेशन चलाया।

एसपी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र से बछड़ा चोरी कर एक सेंट्रो कार में ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने अपनी टीम के साथ सक्रिय होकर संदिग्ध कार की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद, पुलिस को तस्करों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की बर्बरता... पहले घसीटा फिर बेरहमी से पीटा! आहत महिला ने दी जान, एसओ पर एक्शन

पुलिस ने तस्करों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन घबराए तस्करों ने भागने की कोशिश की और उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक तस्कर, प्रदीप, के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी, कांस्टेबल गजेंद्र और कांस्टेबल मनीष शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  पोर्न कांड... महज इतने घंटे में शूट होते थे मॉडल्स और लड़कियों के वीडियो, ये भी हुआ खुलासा

प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले ही उसने अपने साथियों के साथ उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में गाय चोरी करने की कोशिश की थी, और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि प्रदीप और उसके साथी चोरी किए गए गौवंश को सहारनपुर में बेचने के लिए ले जाते थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में