उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हरिद्वार

मुठभेड़… पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायरिंग में गिरा बदमाश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। यह मुठभेड़ तब हुई जब देहरादून पुलिस की एक टीम कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार तक पहुंची। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, हरिद्वार जिले की पुलिस भी सतर्क हो गई और दोनों टीमों ने मिलकर बदमाशों को घेर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हादसा... खाई में समाई ‌कार, एक की मौत, दो घायल

बदमाशों ने पुलिस को घिरते देख फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, तीन बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर हरिद्वार भाग गए थे। उनकी सूचना मिलते ही, देहरादून और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने बहादराबाद में घेराबंदी की।

यह भी पढ़ें 👉  बजट समीक्षा...‘कर’ देने वालों की बल्ले बल्ले तो विनिर्माण क्षेत्र में फोकस

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रात करीब 1 बजे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश फरमान को गोली लगी। फरार बदमाशों की पहचान गुल्लू और गुलफाम के रूप में हुई है और उनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... इतने अभ्यर्थियों ने छोड़ी उत्तराखंड सिविल सेवा परीक्षा

घायल बदमाश फरमान पहले भी चोरी और नकबजनी की कई वारदातों में शामिल रहा है और उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई कार और तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। इसके अलावा, उसके पास से सोने की चैन और अंगूठी भी बरामद हुई।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में