उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

शादी की आतिशबाजी…होटल में धधकी आग, बर्थडे पार्टी में अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात एक शादी समारोह की आतिशबाजी ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। चकराता रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पर हो रही आतिशबाजी की चिंगारियां पास ही बने आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल तक जा पहुंचीं, जिससे होटल में भीषण आग लग गई। उस समय होटल में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी, जहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्यार, वादा और फिर धोखा!...ऑनलाइन रिश्ते में विश्वासघात, जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह घटना थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत घटी। जब बारात बल्लूपुर चौक के पास वेडिंग प्वाइंट पहुंची, तो बारातियों ने भारी आतिशबाजी शुरू कर दी। आतिशबाजी की चिंगारियां उड़ते हुए होटल तक जा पहुंचीं और वहां आग लग गई। पहले आग होटल के एक हिस्से तक सीमित थी, लेकिन देखते ही देखते यह पूरे कॉम्पलेक्स में फैल गई।

आग लगने के समय होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। जैसे ही धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं, उन्होंने परिवार और अन्य मेहमानों के साथ होटल से बाहर निकलकर जान बचाई। होटल स्टाफ और अन्य मौजूद लोगों ने भी समय रहते बाहर निकलकर बड़ी जनहानि होने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... चारधाम यात्रा से पहले मुख्यमंत्री धामी का एक्शन प्लान

आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की अन्य मंजिलों पर मारुति नेक्शा का शोरूम, आईवीएफ सेंटर, और पैथोलॉजी लैब जैसे प्रतिष्ठान भी हैं। हालांकि घटना के समय ये सभी बंद थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब, रफ्तार और स्टंट!... जंगल में खतरे से खेल रहे हैं युवा, वायरल वीडियो पर कड़ा एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बारात में हुई असंयमित आतिशबाजी को माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में