अल्मोड़ा उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम

आग ने उजागर किया राज… जलते कैंटर से मिला करोड़ों का अवैध शराब जखीरा!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। राज्यभर में मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिए गए हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक जलते हुए कैंटर वाहन से लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

सोमेश्वर थाना पुलिस के अनुसार, पथरिया-मजखाली मार्ग पर बीती रात एक कैंटर (UK04CC-1994) में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर वाहन से उठती तेज लपटों को देख फायर ब्रिगेड रानीखेत को भी सूचना दी गई। दमकल दल के काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह जल चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  1085 अधिकारी हुए तैयार...पंचायत चुनाव में चूक रोकने की ये है खास रणनीति, करें क्लिक

जब पुलिस ने जले हुए कैंटर की तलाशी ली, तो उसके अंदर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं। कई पेटियां आग में जल चुकी थीं, लेकिन शेष शराब को जब्त कर लिया गया। बरामद सामग्री में 840 बोतल, 168 अध्धे, और 8208 पव्वे शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शराब की यह खेप चुनाव से पूर्व वितरण के उद्देश्य से अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पेड़ से लटका मिला युवक का शव, तीन महीने पहले हुई थी शादी

थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल वाहन चालक व तस्करी में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव कब हैं, कब नहीं?... वायरल मैसेज ने बढ़ाया भ्रम, यहां जानें असली अपडेट

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, अपर उप निरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया, हेड कांस्टेबल अमीरचंद, हरीश आर्या, जितेंद्र मेहता, कांस्टेबल नीरज मेहरा, गोरखनाथ, हरीश सिंह और अली अहमद शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए आने वाले दिनों में भी सघन चेकिंग जारी रहेगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में