उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं सस्पेंड हल्द्वानी

फाइलें घर, जनता बेखबर!… कानूनगो पर बड़ा प्रशासनिक एक्शन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में घर से तहसील का कामकाज चलाना सर्वे कानूनगो अशरफ अली को भारी पड़ गया। कुमाऊं कमिश्नर की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल नितिन सिंह भदौरिया ने तत्काल प्रभाव से अशरफ अली को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वे सहायक अभिलेख अधिकारी मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।

मामला 23 सितंबर 2025 का है, जब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कानूनगो अशरफ अली ने धारा 143 से जुड़े कई महत्वपूर्ण अभिलेख अपने घर पर रखे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव...12 राउंड के बाद इस प्रत्याशी की मज़बूत बढ़त

आयुक्त जब स्वयं उनके घर पहुंचे तो वहां धारा 143 से संबंधित 21 मामलों की फाइलें बरामद की गईं। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि कुछ मामलों में कानूनगो द्वारा बिना उचित प्रक्रिया के जल्दी रिपोर्ट लगाई गई थी, जबकि कुछ अन्य मामलों को बिना कारण लंबे समय तक लंबित रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, देखें पूरा कार्यक्रम

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए डीएम नैनीताल ने अशरफ अली की ऊधम सिंह नगर में चल रही संबद्धता समाप्त करने और उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति की थी। शनिवार को इस संस्तुति पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

निलंबन के साथ ही अशरफ अली को निर्देशित किया गया है कि वे यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वे किसी अन्य सेवा योजना, व्यापारिक गतिविधि या व्यवसाय में संलिप्त नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर गूंजीं गोलियां...गैंगवार का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार, पुलिस से सीधी भिड़ंत

प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाही और नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसीलों में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य को लेकर अफसरों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में