कहते हैं प्यार उम्र और जात-पात कुछ नहीं देखता। ऐसा ही दिलचस्प और दर्दनाक मामला सामने आया है। एक 52 वर्षीय महिला, जो आठ बच्चों की मां है, ने अपने प्रेमी के लिए पति को तलाक दे दिया। महिला का प्रेमी शादी का वादा करके उसके साथ कई सालों तक रिश्ते में रहा, लेकिन जब महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास जाने का फैसला किया, तो प्रेमी ने उसे ठुकरा दिया।
यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया, साथ ही शादी का झांसा देकर उससे जेवर और नकदी भी ले ली। महिला ने कहा कि उसने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने बच्चों और पति को छोड़ दिया, लेकिन अब जब वह प्रेमी के पास पहुंची तो उसने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। महिला ने अब थाने में जाकर प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म की तहरीर दी है।
महिला ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी शादी प्रेमी से कराई जाए, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। इंस्पेक्टर क्राइम, रवि कुमार के अनुसार, युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उसने शादी से साफ इनकार कर दिया है। महिला के आठ बच्चों में से सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के आरोपों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।