रविवार देर रात भीषण अग्निकांड से कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार देर रात अफरा -तफरी मच गई। रात करीब 9:30 बजे एक छह मंजिला इमारत के भूतल में स्थित जूते बनाने के कारखाने में अचानक आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊंची-ऊंची लपटें देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की करीब 35 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में रातभर जुटी रहीं। आग की भयावहता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
रात करीब 3 बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन, तीन बेटियों और ट्यूशन पढ़ाने आए शिक्षक के जले हुए शव बरामद किए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, यह छह मंजिला इमारत दानिश की है, जिसमें उसका और उसके भाई कासिफ का परिवार रहता है। भूतल पर दानिश का मिलिट्री जूतों का कारखाना है, जबकि ऊपरी मंजिलों पर जूतों का गोदाम और आवासीय हिस्से हैं। रविवार को कारखाना बंद था, फिर भी रात में अचानक आग भड़क उठी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दमकल दल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान की कमान संभाली। सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया और करीब 200 मीटर का दायरा सील कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम राजेश सिंह, एसडीआरएफ और एक दर्जन से अधिक थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आग से इमारत की संरचना को भी नुकसान पहुंचा है और उसमें दरारें आ गई हैं।