उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं हल्द्वानी

तेज़ रफ्तार का कहर… हल्द्वानी में सड़क पर चीख-पुकार, पांच गंभीर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के काठगोदाम-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह गौलापार-तीनपानी बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  'पंचायत चुनाव' की सरगर्मी...कांग्रेस को 'सियासी झटका', भाजपा ने मारी बड़ी 'सेंध'

घायलों की पहचान राजन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे (पत्नी देवेंद्र पांडे) और अनक दुबे (निवासी लखनऊ) के रूप में हुई है। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों वाहन तीनपानी की दिशा से आ रहे थे। जब ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास कट से मुड़ने लगा, उसी समय तेज रफ्तार कार भी उसी कट पर मुड़ी और सीधे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों में दिखता है पराक्रम!...अमित शाह ने ठोकी ताल, सराहा उत्तराखंड मॉडल

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  फार्मा माफियाओं की बढ़ीं मुश्किलें!... सीएम धामी के निर्देश पर कड़ा रवैया, बड़ा एक्शन

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के इस कट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, उचित संकेतक लगाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में