हल्द्वानी में निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतका पिछले कई वर्षों से एक दूर के रिश्तेदार की मानसिक प्रताड़ना से परेशान थी। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हल्द्वानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मोबाइल फॉरेंसिक टीम को बुलाकर तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान हल्द्वानी निवासी एक महिला नर्स के रूप में हुई है जिसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। वहीं, आरोपी मोहम्मद हारून (27), निवासी ग्राम मुनीमपुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, मृतका का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वह पिछले 10-12 वर्षों से उसके संपर्क में था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हारून, मृतका पर दोबारा शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसने न सिर्फ महिला से कई बार मारपीट की, बल्कि लगातार उससे ऑनलाइन पैसे भी ऐंठे। इस मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद हारून को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।