उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना के बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।
हरिद्वार जिले के रुड़की के भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने मतगणना में गड़बड़ी होने पर आत्मदाह की धमकी दी है। ममता राकेश ने पहले मतदान के दिन भी निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और अब मतगणना में धांधली की आशंका जताई है।
उनके इस बयान के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ममता राकेश के इस आरोप ने चुनावी माहौल को और अधिक गरमा दिया है।