हल्द्वानी की दो बहनों ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में एक कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। बड़ी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी छोटी बहन को नौकरी का झांसा देकर वहां बंधक बनाकर रखा गया और उससे 38,500 रुपए की ठगी की गई। साथ ही उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया।
युवती के अनुसार, छोटी बहन 15 जुलाई को देहरादून स्थित कंपनी में नौकरी करने आई थी। 15 जुलाई से 21 अगस्त के बीच कंपनी के कर्मचारियों ने उसे बंधक बना लिया और अलग-अलग बहानों से पैसे वसूलते रहे। बाद में उसे बिलिंग के काम के लिए 20,000 रुपए महीना देने का झांसा देकर 18 अगस्त को फिर से देहरादून बुलाया गया।
छोटी बहन ने बताया कि कंपनी की कुछ महिला कर्मचारी उसे किराए और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 3,000 रुपए भी ले गईं। इसके बाद सुबह से शाम तक क्लास लगाई गई, जहां उसका माइंड वॉश किया गया और गलत काम करने के लिए दबाव डाला गया। वह मानसिक रूप से परेशान हो गई और बड़ी बहन को बताया कि वह फंस चुकी है।
बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को कंपनी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। बाद में परिवार की मदद से छोटी बहन को घर वापस लाया गया। इसके बाद बड़ी बहन ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद नौकरी का झांसा देकर ठगी और धमकी देने के आरोप में 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में पवन पांडे, ईश्वर पांडे, नयन टम्टा, कृष्ण टम्टा, गणेश मेहरा, प्रदीप जलाल, बबीता जोशी, किरण टम्टा, दिशा पांडे, शीतल अधिकारी और चंदू पांडे शामिल हैं।
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत में बंधक बनाने का आरोप था, लेकिन जांच में यह साबित हुआ कि आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर ठगी की और धमकाया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।