उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

नकल के चक्कर में फंसी परीक्षाएं… उत्तराखंड में ये परीक्षा स्थगित, भविष्य अनिश्चित!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हाल ही में स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले के खुलासे के बाद सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है। वहीं, परीक्षार्थियों की मांग पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 5 अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा स्थगित कर दी है। 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षाओं को लेकर भी संशय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा के जश्न में तबाही...दहन से पहले रावण परिवार के पुतले धराशायी, मची अफरा-तफरी!

उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले के सामने आने से आगामी परीक्षाओं पर भी असर पड़ा है। 5 अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, लेकिन इस परीक्षा के नए तारीख का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। आयोग इस बारे में बाद में घोषणा करेगा।

वहीं, 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षाओं को लेकर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस परीक्षा के स्थगित होने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा…विदेश में राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा, भाजपा हुई आग-बबूला!

एसटीएफ इस पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और मुख्य आरोपी खालिद की हर पहलू से जांच जारी है। जांच में पता चला है कि खालिद ने लंबे समय से नकल के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने की कोशिश की। खालिद के घर से कोई परीक्षा तैयारी की नोटबुक या किताबें नहीं मिलीं, जिससे स्पष्ट होता है कि वह बिना तैयारी के ही कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट मीटर से हेराफेरी!...यूपीसीएल का बड़ा एक्शन, JE और इंजीनियर सस्पेंड

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने ईटीवी भारत को बताया कि 5 अक्टूबर की परीक्षा परीक्षार्थियों की मांग और मौजूदा पेपर लीक मामले के कारण स्थगित की गई है। 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के संबंध में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोग जल्द ही स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लेगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में