उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति

‘हर कण शिवमय है’…बदरी-केदार पहुंचे राज्यपाल, तीर्थ पुरोहितों से की आत्मीय भेंट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। इस क्रम में उन्होंने मंगलवार को पहले केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और विशेष रुद्राभिषेक के साथ पूजा-अर्चना कर राज्य के सतत विकास, मानवता की समृद्धि और विश्व कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

राज्यपाल के केदारनाथ धाम आगमन पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात राज्यपाल पैदल मार्ग से मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक बाबा केदार का अभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की खुशहाली और उत्तराखंड की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  पटाखों ने बढ़ाया पारा!...झगड़े ने पकड़ा तूल, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा संकट

मंदिर परिसर में राज्यपाल ने तीर्थ पुरोहित समाज से मुलाकात की। पारंपरिक मंत्रोच्चार और विधिविधान से राज्यपाल का स्वागत किया गया। उन्होंने इस अनुभव को अत्यंत आध्यात्मिक और भावनात्मक बताते हुए कहा, “केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय है। यहां की पर्वतमालाओं में भगवान शिव की उपस्थिति का अनुभव होता है।”
राज्यपाल ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से भेंट कर ‘बाबा केदारनाथ की जय’ के जयघोष के साथ माहौल को भक्तिमय कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में जेल ब्रेक!...फिल्मी स्टाइल में कैदी फरार, मची खलबली

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने उन्हें निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य भी अंतिम चरण में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दहला ओल्ड लंदन हाउस...नैनीताल में दो महीने में दूसरी भीषण आग, अफरा-तफरी

राज्यपाल ने चारधाम यात्रा को सफल, सुरक्षित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने में जिला प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य सहयोगी एजेंसियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “पिछले तीन वर्षों में यात्रा प्रबंधन और पुनर्निर्माण कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। सभी विभागों ने एकजुट होकर उत्कृष्ट कार्य किया है।”

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में