हल्द्वानी: ठंड के बावजूद कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान को और तेज करते हुए हल्द्वानी के वार्ड नंबर 8, जगदंबा नगर में घर-घर जाकर जनता से संवाद किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आगामी 23 जनवरी को भारी मतदान की अपील की।
ललित जोशी ने कहा, “मैं एक जनआंदोलन से जुड़ा नेता हूं और हमेशा जनता के साथ खड़ा रहा हूं। हल्द्वानी के समग्र विकास को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए, कांग्रेस के नेतृत्व में शहर को नई दिशा मिलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव हल्द्वानी के विकास और बदलाव का महत्वपूर्ण अवसर है।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने शीशमहल में भागवत पूजा में भाग लिया और हरीनगर में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान ललित जोशी की पत्नी कविता जोशी भी सक्रिय रूप से प्रचार में शामिल हुईं। उन्होंने उत्तरायणी मेले में महिला कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार की जिम्मेदारी संभाली और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। कविता जोशी ने मेला में उपस्थित लोगों से कहा कि उत्तरायणी मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, जो समाज में नई ऊर्जा का संचार करता है।
सर्दी के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जोर-शोर से पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। इस अभियान ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है।
जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, खजान पांडे, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, कैलाश शाह और दीपक शाह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 23 जनवरी को होने वाले मतदान में हल्द्वानी की जनता का फैसला यह तय करेगा कि शहर का भविष्य किसके हाथों में होगा।