उत्तराखंड के कुमाऊं में शर्मनाक घटना सामने आई है। बागेश्वर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत भीड़ी गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ एससी-एसटी और एक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।
पीड़िता ने बड़े भाई पर शादी का झांसा देकर विभिन्न शहरों में ले जाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अब वह शादी करने से मुकर रहा है। वहीं, छोटे भाई पर पीड़िता को जातिसूचक शब्द बोलकर धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।
प्रभारी कोतवाल आशा बिष्ट ने बताया कि ग्राम भीड़ी निवासी उमेश तिवारी पुत्र आनंद बल्लभ तिवारी ने क्षेत्र के एक गांव की युवती को अपने झांसे में ले लिया। झांसा देकर हल्द्वानी, चेन्नई, हरिद्वार ले गया।