पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई से धमकी मिलने के बाद अपनी सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्रालय, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और अन्य उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पप्पू यादव ने कहा, “मैंने चिट्ठी लिखकर सुरक्षा वापस लेने की भी बात कही है। जो करना है, कर लें। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास के लोग नहीं चाहते कि वे उनसे मिलें, और वे जमीन माफिया से मिले हुए हैं।
उन्होंने साफ किया कि उनका काम सचाई के रास्ते पर चलना है और वे सदन और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। “देश की जनता मेरे लिए भगवान है। मैं उनकी मदद मरते दम तक करूंगा,” उन्होंने कहा।
हाल ही में पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्वोई की ओर से फोन पर धमकी मिली थी, जिसमें उनके द्वारा किए गए कमेंट्स का उल्लेख किया गया था। इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वाई कैटेगरी से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी। पप्पू यादव ने लॉरेंस को “दो टके का अपराधी” करार दिया था और उसके नेटवर्क को समाप्त करने की बात कही थी।
उनकी हाल की मुलाकात बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से भी चर्चा का विषय बनी हुई है।