उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल चुनाव देहरादून

उत्तराखंड निकाय चुनाव…..गरमाई सियासत, विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लगातार टलने से सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने सरकार पर निकाय चुनावों को लेकर लापरवाही और असंवैधानिकता का आरोप लगाया है, वहीं सत्ता पक्ष ने पलटवार करते हुए विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में पारित बिल को प्रवर समिति को भेजना संसदीय परंपराओं का उल्लंघन है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि विधानसभा में नया बिल पेश किया जाए और राज्य में जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराए जाएं। रावत ने आरोप लगाया कि सरकार चुनावों से डर रही है और हार का भय सता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव......भाजपा की आस पर खरी उतरी आशा, जीत का मिथक बरकरार

भाजपा ने विपक्षी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सभी पार्टियों को निकाय चुनाव से जुड़ी संवैधानिक प्रक्रिया को समझना चाहिए और राजनैतिक बयानबाजी से बचना चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का रुझान दर्शाता है कि भाजपा की एकतरफा जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि सरकार पहले ही प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद शीघ्र विशेष सत्र बुलाने की बात कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज..... पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या

भट्ट ने स्पष्ट किया कि ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निगम और निकाय के एक्ट में संशोधन विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था। कुछ विधायकों की आपत्तियों के कारण इसे प्रवर समिति को सौंपा गया है। सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद विशेष सत्र बुलाकर विधेयक पारित किया जाएगा। विधेयक पारित होने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और उस पर आपत्तियां व सुझाव मांगे जाएंगे। सभी जनपदों से प्राप्त रिपोर्ट के बाद चुनाव कराए जाएंगे। भट्ट ने विपक्ष को राजनीतिक लाभ के लिए भ्रमित करने वाली बयानबाजियां बंद करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव..... कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई मतगणना
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में