उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून

एक्शन में निर्वाचन आयोग… इन सात विभागों को नोटिस, कार्रवाई के निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड निकाय चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं। आयोग ने सात विभागों और संस्थाओं को नोटिस जारी किया है, जिन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। इसके अलावा, सभी जिलाधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण और सरकारी संपत्तियों पर प्रचार सामग्री लगाने के मामले में सख्त निर्देश दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रदेशभर से कई विभागों ने आचार संहिता के तहत अनुमतियां मांगी थीं, जिनमें से जो जरूरी थीं, उन्हें मंजूरी दी गई, जबकि कई प्रस्तावों को रद्द कर दिया गया। अब तक सात विभागों और संस्थाओं को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया जा चुका है, और तीन संस्थाओं ने अपना जवाब भी भेज दिया है, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी जवाब आने के बाद नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

आयुक्त ने यह भी बताया कि कई निकायों से ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ध्वनि प्रदूषण को रोकने और सरकारी संपत्तियों पर प्रचार सामग्री लगाने वालों के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। जहां भी आवश्यक होगा, आयोग अपने स्तर पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  "जीत की सेंचुरी"...हर शहर और कस्बे में लहराएगा भगवा, भाजपा का ये भी दावा

वहीं, प्रदेश में डाक मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेयर, नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के लिए 4196 डाक मतपत्र जारी किए गए हैं, जबकि पार्षद और वार्ड सदस्यों के लिए 4142 डाक मतपत्र जारी किए गए हैं। यह मतपत्र चुनाव में लगे कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के लिए हैं। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सोमवार तक प्रदेशभर से 1771 डाक मतपत्र वापस लौट चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक लूट का प्रयास... बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, एक को लगी गोली
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में