उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

डिप्रेशन सिस्टम का प्रभाव……आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम, जानें कब समाप्त होगा मानसून

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम में बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से अचानक बदलाव आया और पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। हालांकि, शनिवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन (अवदाब) सिस्टम से उत्तराखंड के मौसम में अचानक से आए बदलाव के चलते दो दिन तक लगातार बारिश हुई। दो दिनों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि शनिवार से प्रदेश भर में बारिश हल्की होने से लोगों को राहत मिलेगी। जबकि आज कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  फेक आईडी से प्रेम जाल.....किशोरी से मिलने पहुंचा रिहान, ऐसे खुला राज

आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री गिरावट के साथ 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को भी यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि दोनों ही दिन रात के तापमान में कोई खास असर नहीं देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  LKG की छात्रा से गंदी हरकत..... मां को बताई वैन ड्राइवर की करतूत, ऐसे सिखाया सबक

बारिश की बात करें तो बीते 24 घंटे में सिर्फ देहरादून में 22.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 118 फीसदी अधिक है। जबकि प्रदेश भर में 49.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 476 फीसदी अधिक है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, डिप्रेशन सिस्टम की वजह से दो दिन प्रदेश भर में लगातार बारिश हुई, जो तापमान में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है। हालांकि 14 सितंबर के बाद इस सिस्टम का असर नहीं दिखेगा। इसके साथ ही प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला कम होने के साथ कुछ जिलों में थम जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी......मेडिकल कॉलेज में बढ़ी फैकल्टी, मिले इतने विशेषज्ञ चिकित्सक

भले ही 14 सितंबर के बाद प्रदेश भर में मौसम सुहाना होने के आसार हो, लेकिन सितंबर के आखिरी सप्ताह से पहले पर्वतीय जिलों के साथ कुछ मैदानी इलाकों के कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून विदाई का समय सितंबर का आखिरी सप्ताह है। ऐसे में इससे पहले कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में