उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 13 शिक्षकों का चयन शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए किया गया है। इन शिक्षकों को 5 सितंबर को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक, प्रशिक्षण संस्थान और संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित शिक्षक शामिल हैं।
प्राथमिक शिक्षा से 9 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें डॉ. चंदन प्रसाद गोड़ (शालवन, चम्पावत), रश्मि राणा (स्याली, टिहरी गढ़वाल), रमेश लाल राणा (काफली, उत्तरकाशी), डॉ. वीरेन्द्र सिंह (इन्द्रेशपुरम, हरिद्वार), कल्पना भण्डारी (घंडियाल, टिहरी गढ़वाल), तिली बडोला (नौगांव पंजरो, चम्पावत), सुमन गुसाईं (पनियाली, पौड़ी गढ़वाल), देवदान सिंह खंडवाल (चौफुला, रुद्रप्रयाग) और डॉ. निसार खान (गाजी, अल्मोड़ा) शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र से पुष्कर सिंह मनेरी (चंडीगढ़ गढ़वाल), गीता बिष्ट जोशी (जखोल, उत्तरकाशी), डॉ. नूतन भट्ट (देहरादून), प्रकाश चन्द्र उपाध्याय (बाफना, चम्पावत) और दीपक चन्द्र मिंट (तारखेत, अल्मोड़ा) को चयनित किया गया है।
प्रशिक्षण संस्थान से राजेश कुमार पांडेय (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी गढ़वाल) तथा संस्कृत शिक्षा से डॉ. बलविंद्र प्रसाद चमोली (त्रिवेणीकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्थान, हरिद्वार) को पुरस्कार के लिए चुना गया है।
यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है और राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।