उत्तराखण्ड कुमाऊं डवलपमेंट हल्द्वानी हिल दर्पण

शिक्षा और पेयजल व्यवस्था को मजबूती… इस निधि से पांच दर्जन कार्यों को मिली हरी झंडी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की शासी परिषद की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई, जिनका उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और पेयजल सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण है।

बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 49 कार्यों तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित 9 कार्यों को स्वीकृति दी गई। इन कार्यों के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक धनराशि आवंटित की जाएगी। इस बार खनिज न्यास निधि का विशेष फोकस खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थित जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के पुनर्निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्रों की भवन निर्माण तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलदहला देने वाली घटना... पिता-पुत्री ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे जनपद के सभी ऐसे विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का प्राक्कलन (estimate) शीघ्र उपलब्ध कराएं, जहां भवन और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसों का शनिवार...खाई में समाई कारें, सगे भाईयों समेत तीन की मौत

बैठक में विगत वर्षों में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत जारी की गई धनराशि से किए गए कार्यों की प्रगति समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों ने पूर्व में धनराशि प्राप्त की थी, वे 15 दिन के भीतर अपना उपभोग प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और थर्ड पार्टी निरीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। रिपोर्ट जमा करने वाले विभागों को शेष 25% धनराशि शीघ्र अवमुक्त कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी आईडी, रेकी और सुपारी!...उत्तराखंड में जेल से चल रहा था संगठित अपराध, ये है मामला

इस संबंध में जिला खान अधिकारी को समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से शिक्षा और पेयजल से संबंधित परियोजनाओं को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई, जो खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी।

इस बैठक में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला खान अधिकारी ताजवार सिंह नेगी सहित विभिन्न कार्यकारी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में