प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयुष्मान भारत योजना में अनियमितताओं और धनशोधन की आशंका के तहत शुक्रवार सुबह से छापेमारी शुरू कर दी है। ईडी की टीम ने राज्य के 21 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की है, जिनमें रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी प्रमुख हैं।
जानकारी के अनुसार, ईडी की यह छापेमारी झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में हुए कथित घोटाले की जांच के तहत की गई है। इस मामले में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी। सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना के कार्यान्वयन में गड़बड़ी की बात सामने आई थी।
इसके बाद, ईडी ने स्वास्थ्य विभाग और झारखंड स्टेट हेल्थ सोसायटी से योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मांगी थी। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सूचना ईडी को भेजी थी, जिसके बाद ईडी ने इस प्राथमिकी को आधार बना कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया।
ईडी की टीम ने बरियातू रोड स्थित श्यामा इनक्लेव, राधा गोविंद अपार्टमेंट, मोहराबादी के बुधिया एजेंसी, सिंदुवार के ललिता ऑर्किड, अरविंद मार्क के रश्मि इनक्लेव और श्यामा इनक्लेव के रामेश्वरम लेन समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीमें सुबह 4 बजे से ही सक्रिय हो गई थीं और टीम के कई सदस्य छापेमारी के लिए विभिन्न स्थानों पर पहुंचे थे।
ईडी की यह छापेमारी आयुष्मान भारत योजना में हुए घोटाले की गहराई से जांच करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।