उत्तराखंड के पंतनगर के नगला क्षेत्र में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक नाबालिग ने फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीर साझा की, जिसके बाद पोस्ट वायरल हो गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
मामला सोमवार का बताया जा रहा है। इसके सामने आते ही भाजपा पंतनगर के मीडिया प्रभारी विक्रांत सिंह चौहान ने इसे गंभीर बताते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं और माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत के अनुसार, चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ सीधे आपराधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, पुलिस एक्ट के तहत उसके परिजनों की भूमिका की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद बच्चे ने खुद ही फेसबुक से तस्वीर को हटा दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है।