उत्तराखण्ड देश/दुनिया देहरादून

भूकंप ने मचाई हलचल…उत्तराखंड समेत कई इलाकों में लगे झटके, लोगों में दहशत

खबर शेयर करें -

भारत के उत्तराखंड समेत कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती की 10 किलोमीटर गहराई में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।

भारत के उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दोपहर 1:32 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.4 थी। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.5 थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...शासन ने इस अफसर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

नेपाल में भी मंगलवार को करीब 1:44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में भी 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था। इसके झटके पड़ोसी जिलों जैसे तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  छत पर सोया था पति, कमरे में था प्रेमी!...खुला राज, बिखर गया घर और विदा हो गई पत्नी

इससे पहले, 16 मई 2025 को चीन के म्यांमार से सटे इलाके में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 12 मई को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी, लेकिन इस भूकंप में भी किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।

हाल ही में 5.2 तीव्रता का भूकंप तुर्की में आया था। तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र कोन्या प्रांत में था, जो देश के सेंट्रल एनाटोलिया क्षेत्र में स्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित... वित्त आयोग का पहाड़ी इलाकों में कृषि और पलायन रोकने पर फोकस

इस प्रकार, मंगलवार को विभिन्न देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में