उत्तराखंड इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन और भू-धंसाव ने भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग अब भी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल्द ही उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वे कुछ आपदाग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं या हवाई सर्वेक्षण के जरिए हालात का जायजा ले सकते हैं। हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी का दौरा लगभग तय है।
राज्य सरकार ने केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की है, ताकि आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क में हैं और प्रदेश की स्थिति से उन्हें अवगत कराते रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को एक केंद्रीय टीम भी उत्तराखंड पहुंच रही है, जो आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का आकलन करेगी। बता दें कि आपदाओं का यह सिलसिला 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र से शुरू हुआ था, जो अब तक थमा नहीं है। हालात को देखते हुए केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर मदद और निगरानी का सिलसिला जारी है।