आपदा उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

धरती कांपी, दिल रोए….जब चमोली की वादियों में गूंजा चीखों का सन्नाटा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली ज़िले के आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर पहुंचे, जहां उन्होंने फाली, कुंतरी समेत अन्य गांवों में राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

आपदा में अब तक 10 लोगों के लापता होने की सूचना थी, जिनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। धुर्मा गांव में अब भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का ड्रामा! बहानों की मशीन... चर्चा में सीएम धामी की दो टूक बयानबाजी

शुक्रवार को फाली-कुंतरी क्षेत्र से मलबे में दबे पांच और शव निकाले गए। बरामद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया और सभी मृतकों का नंदाकिनी और चुफला नदियों के संगम पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों की आंखों में आंसू थे और वातावरण गमगीन था।

यह भी पढ़ें 👉  फिर गर्माया उत्तराखंड का स्टिंग कांड... पूर्व सीएम पर सीबीआई की नजर, सियासत में हलचल

बृहस्पतिवार को नरेंद्र सिंह और जगदंबा प्रसाद के शव बरामद हुए थे। शुक्रवार सुबह सबसे पहले नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। जगदंबा प्रसाद का शव उनके रिश्तेदारों के न आने के कारण सुरक्षित रखा गया था। बाद में जब उनकी पत्नी भागा देवी का शव भी बरामद हो गया और परिजन पहुंचे, तो दोनों पति-पत्नी का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन का डर...नदी-नालों का उफान — उत्तराखंड में फिर हाई अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और सभी को राहत व मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और लापता लोगों की जल्द से जल्द खोजबीन पूरी की जाए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में