उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

दुस्साहस…… ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से बोला हमला, भड़के लोगों ने घेरी कोतवाली

खबर शेयर करें -

काशीपुर। उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से एक ट्यूशन जा रही एक छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है। उसकी सहेलियों द्वारा शोर मचाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल छात्रा का नजदीक के एक अस्पताल में ले गये। बताया जा रहा है कि उक्त हमला विशेष समुदाय के युवक द्वारा किया गया है। इस घटना की सूचना पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तार की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अपरान्ह करीब 3 बजे काशीपुर के एक क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपनी बहन और सहेली के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी। रास्ते में क्षेत्र के रहने वाले एक विशेष समुदाय के युवक ने छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से छात्रा और उसके सहेली सहम गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इधर शोर-गुल की आवाज से हमलावर वहां से फरार हो गया। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर-गुल सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल छात्रा को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक कदम... उत्तराखंड में यूसीसी लागू, रचा नया इतिहास

जब इस घटना की सूचना हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को मिली तो वह तुरन्त सरकारी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हो गयी। संगठन के लोगों ने आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तार की मांग की है। इधर घायल छात्रा के पिता कहना है कि करीब ढाई माह पूर्व भी उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सियासी युद्ध... एक महारथी को बेल तो दूसरे को जेल

इधर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि अभी घायल छात्रा के परिवार की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद संवैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस की ओर से फरार हमलावर युवक को गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड... नौ मकान स्वाहा, महिला जिंदा जली

जानकारी मिली है कि आरोपी युवक पूर्व में भी छात्रा के साथ अभद्रता कर चुका है। जिसका अभियोग काशीपुर कोतवाली में पंजीकृत है। क्योंकि, उस वक्त हमलावर नाबालिग था तो उस समय वो नाबालिग की धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया था। फिलहाल, वो अभी बेल पर है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में