हल्द्वानी में एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता खाली करने वाले बदमाशों ने शुक्रवार को एक गंभीर घटना को अंजाम दिया। महिला से एटीएम कार्ड छीनने के बाद भाग रहे बदमाशों ने उसके पति को कुचलने की भी कोशिश की। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
देवलचौड़ निवासी नम्रता ने बताया कि वह अपने पति के साथ कैंसर अस्पताल के पास स्थित एक निजी अस्पताल गई थीं। अस्पताल से लौटते समय उन्होंने डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर एटीएम पर पैसे निकालने की कोशिश की। एटीएम में नम्रता ने दो युवक देखे, जिन्होंने मदद के बहाने उनका कार्ड बदल दिया और भाग गए।
जब नम्रता ने मशीन में कार्ड डाला, तो वह काम नहीं किया। शोर मचाने पर उनके पति प्रमोद बदमाशों का पीछा करने लगे। प्रमोद ने बताया कि बदमाश दिल्ली नंबर की गाड़ी में थे और उन्होंने उन्हें कुचलने की कोशिश की। कुछ समय बाद, बदमाशों ने उनके बैंक खाते से 68,530 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।