पुलिस अपराधियों को सजा और लोगों की हिफाजत का काम करती है। लेकिन समस्तीपुर जिले में तैनात एक बिहार पुलिस के दारोगा मोहम्मद बलाल खां ने एक युवती के साथ अश्लील हरकत कर डाली। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया है।
आरोप के मुताबिक, आरोपी दारोगा ने युवती से एक मामले में जेल न भेजने के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। इसके बाद, उसने युवती को अपने घर बुलाकर अश्लील हरकत की। युवती ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया, जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी दारोगा के खिलाफ पटोरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। इसके अलावा, आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।