दरोगा के अभद्र व्यवहार पर एसपी ने कड़ा रुख अपनाया है। रायबरेली में डीह थाने में तैनात दरोगा हिमांशु मलिक द्वारा एक युवक के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया और मामले की विभागीय जांच सीओ सलोन प्रदीप कुमार को सौंप दी। इससे पहले भी दरोगा पर घुरवारा में तैनाती के दौरान एक रिटायर्ड फौजी के साथ विवाद होने के आरोप थे, जिसके कारण एसपी ने उसे घुरवारा से हटाकर डीह थाने में तैनात किया था।
बताया जाता है कि दरोगा हिमांशु मलिक एक सड़क दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवक के साथ अभद्रता की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को सस्पेंड किया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी। एसपी ने एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।