उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

आग का गोला बना डंपर… ऐसे बची चालक की जान, अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया।  रुड़की-लक्सर हाईवे पर एक डंपर में अचानक आग लग गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण हाईवे पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने आग बुझने के बाद हटवाया और यातायात को फिर से बहाल किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...धामी कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर की है। डंपर चालक शौकत अली, जो सहारनपुर जिले के कोटड़ी का निवासी है, डंपर लेकर खटका गांव की ओर से ढंडेरा पेट्रोल पंप के पास जा रहा था। जैसे ही डंपर गांव नगला इमरती के पास पहुंचा, वाहन के केबिन के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। आग बढ़ते देख चालक ने फौरन डंपर को हाईवे किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा... 11 जिले हाई अलर्ट पर, IMD की सख्त चेतावनी

इस दौरान डंपर का केबिन पूरी तरह से जल गया, और आग ने वाहन के अगले और पीछे के टायरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम प्रभारी सुंदर पाल, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा और फायरमैन हरीश राणा समेत अन्य कर्मियों ने दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पहुंचे उपराष्ट्रपति...हुआ भव्य स्वागत, प्रशासन हाई अलर्ट पर

हालांकि, आग की वजह से हाईवे पर जाम लग गया था। दमकल टीम द्वारा आग बुझाए जाने के बाद पुलिस ने जाम को हटवाया और यातायात को सुचारु रूप से चालू कर दिया।

अग्निशमन प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। डंपर के मालिक इसरार, जो पथरी के निवासी हैं, भी मौके पर पहुंचे और आग की स्थिति का जायजा लिया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में