आपदा उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

बारिश बनी तबाही की वजह…लापता हैं कई, इतनी सड़कें क्षतिग्रस्त, अभी और अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। भूस्खलन, सड़कों के टूटने और जलभराव के चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को फिर से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने यहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में भी भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी जनपदों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता में रचा इतिहास...इस नगर पंचायत को अटल निर्मल पुरस्कार

देहरादून में आज आसमान सामान्य से लेकर आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं, जबकि कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  जब फटा चावल का बोरा… सामने आया नशे का जाल! तस्करों का फिल्मी ड्रामा हुआ फेल

मानसून सीजन में अब तक राज्य में 42 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल और 13 लोग लापता हो चुके हैं। 169 सड़कें अभी भी बाधित हैं, जिससे कई क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह ठप है। साथ ही, 1594 मकानों को आंशिक, 63 को गंभीर, और 40 मकानों को पूरी तरह नुकसान पहुंचा है।

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक उत्तरकाशी का धराली इलाका है, जहां भारी मलबा और तेज बहाव के चलते कई घर और दुकानें तबाह हो गईं। प्रशासन ने अब तक 1308 यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। लापता लोगों की तलाश के लिए स्निफर डॉग्स और आधुनिक मशीनों की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अब मिनटों में तय होगा पहाड़ों का सफर!... उत्तराखंड में शुरू हुई दो नई हेली सेवाएं

राज्य सरकार और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और आपात स्थिति में प्रशासनिक संपर्क साधें। बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहने की संभावना है, ऐसे में अगले कुछ दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में