उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे डवलपमेंट देहरादून

बारिश से उत्तराखंड में तबाही… सैकड़ों सड़कों पर संकट, पुलों ने भी बढ़ाई मुसीबत, जानें स्थिति

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई आ रही है। राज्य के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में यूआरआरडीए के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बरसात से प्रभावित सड़कों की बहाली की समीक्षा की गई।

बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के कारण बंद सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र खोला जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्य युद्धस्तर पर किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही, मंत्री ने दूरभाष के माध्यम से मुख्य सचिव से भी वार्ता की और क्षतिग्रस्त तथा बह चुके पुलों के शीघ्र पुनर्निर्माण की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पुलों के पुनर्निर्माण में गति लानी होगी, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से बेहाल उत्तराखंड...अगला दौर और भी खतरनाक! चार दिन रहेंगे भारी

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण वर्तमान में 166 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 142 गढ़वाल मंडल और 24 कुमाऊं मंडल की हैं। इसके अलावा, प्रदेश में अब तक 7 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें से 2 पुल पूरी तरह बह गए हैं। कुमाऊं के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला स्थित सोबला उमचिया में एक पुल और गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में खोली रणधार-बधाणीताल से खोड बक्सीर-छेनागड़ मोटर मार्ग पर एक पुल बह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन का बड़ा एक्शन...इन अफसरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त, दिया ये अल्टीमेटम

अधिकारियों ने बताया कि सड़कों और पुलों की बहाली के कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। गढ़वाल क्षेत्र में 91 और कुमाऊं क्षेत्र में 13 जेसीबी मशीनों को अवरुद्ध मार्गों को खोलने के कार्य में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त की पहल...इन जिप्सी चालकों के लिए बड़ा तोहफा, दी ये स्वीकृति
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में