उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

नशे पर बड़ा प्रहार…..नेपाल ले जा रहे थे करोड़ों की स्मैक, तस्करों से असलहे भी बरामद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने राज्य में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। टीम ने खटीमा में नशे के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ ही अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। बरामद स्मैक की कीमत 4 करोड़ 50 लाख रूपये बताई गई है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड... हल्द्वानी के भाई-बहन की जोड़ी ने किया कमाल

जिसके अनुपालन में आज उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज, व जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज  को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस जिले में इन अफसरों के हुए बंपर तबादले

अभियुक्तगणों उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसको आज नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे। एएनटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्तगण विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल मै अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... कांग्रेस ने इस नेता को सौंपी अहम जिम्मेदारी

एएनटीएफ टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशो उप निरीक्षक विनोद जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,.आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद,थाना खटीमा पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, आरक्षी महेश रौंकली, ईशपाल आर्या शामिल थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में