उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

नशे में झूमा चालक… फिर दौड़ाई बस, खाई के किनारे चला खौफ का ड्रामा!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में  बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब शराब के नशे में धुत बस चालक ने बस को अनियंत्रित रूप से दौड़ाना शुरू कर दिया। यह हादसा चमोली में सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस बस में हुआ, जिसमें करीब 36 यात्री सवार थे।

बस चालक अशोक कुमार, पुत्र संत राम, निवासी कलेश्वर उमट्टा, कर्णप्रयाग ने हनुमानचट्टी के पास बस रोककर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी ली थी। शराब के नशे में धुत होकर चालक ने बस को डगमगाते हुए चलाना शुरू किया। बस बार-बार दाएं-बाएं झूलने लगी, जिससे यात्रियों की सांसें थम गईं।

यह भी पढ़ें 👉  सत्ता और विपक्ष के बीच तकरार... इतने करोड़ के बजट के बीच सदन बना युद्धभूमि!

बद्रीनाथ से लगभग 5 किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी। यात्रियों ने तत्काल बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष का बड़ा विद्रोह...कार्यमंत्रणा समिति से कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा

पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक बस को खाई के मुहाने पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में था।

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत बस को सीज कर दिया है और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा में कोई कमी नहीं!... सीएम धामी ने गैरसैंण में दिखाया पुलिस बलों के लिए सम्मान

चमोली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी वाहन चालक को नशे में ड्राइविंग करते देखा जाए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे बड़ी दुर्घटना टली जा सकती है और कई जानें बचाई जा सकती हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में