नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” को साकार करने के लिए पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीमताल और बेतालघाट क्षेत्रों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम ने 9 नवंबर 2025 को बाईपास तिराहे से 50 मीटर आगे मत्स्य विभाग कार्यालय के पास चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र सिंह नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी, निवासी ग्राम बढ़ैत, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें 48 अध्धे और 144 क्वार्टर Mcdowell No.1 Rum तथा 8PM Gold ब्रांड की शराब शामिल थी। आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में एफआईआर संख्या 70/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, उपनिरीक्षक गणेश सिंह राणा, कांस्टेबल ललित आगरी और कांस्टेबल राहुल सिंह राणा की अहम भूमिका रही।
इसी क्रम में थाना बेतालघाट पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए भैरव दत्त तिवारी पुत्र दया किशन तिवारी, निवासी ग्राम डाबर, बेतालघाट को 2 पेटी टेट्रा पैक देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 17/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में कांस्टेबल सुंदर सिंह और कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे।


