उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

घर खरीदने का सपना?… अब पहले से ज़्यादा चुकानी पड़ेगी कीमत – जानें नए रेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जमीन और फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। राज्य सरकार ने 6 अक्टूबर, सोमवार से नए सर्किल रेट लागू कर दिए हैं, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर में सीधा असर पड़ा है।

विशेष रूप से देहरादून में सर्किल रेट में 9% से 22% तक की बढ़ोतरी की गई है।राज्य सरकार ने करीब दो साल बाद सर्किल रेट में बदलाव किया है। इससे पहले वर्ष 2023 में सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। इस बार रेट बढ़ाने की प्रक्रिया जिला स्तर से शुरू होकर शासन तक पहुंची, जहां प्रस्तावों पर गहन विचार के बाद इन्हें मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  100 साल पुरानी व्यवस्था का अंत!... अब हर गांव में होगी 'एक्शन वाली' पुलिस

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थानो रोड क्षेत्र में हुई है, जहां सर्किल रेट में 22% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, राजपुर रोड पर 50 मीटर दूरी तक की जमीन का सर्किल रेट 62,000 से बढ़ाकर 68,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर, और 350 मीटर दूरी तक की जमीन का रेट 50,000 से बढ़ाकर 55,000 रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल क्रांति... 23 नई अकादमियां लाएंगी खेलों में बदलाव

फ्लैट खरीदने वालों के लिए भी खर्च बढ़ा है। अब फ्लैट का सर्किल रेट 76,000 से बढ़ाकर 82,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है। व्यावसायिक संपत्तियों का रेट भी 1.65 लाख से बढ़कर 1.75 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। इसके अलावा विकासनगर में आवासीय भूमि के सर्किल रेट में 10% और ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम 20% तक की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के लिए गर्व का पल... मुख्यमंत्री धामी ने दी खास श्रद्धांजलि, की बड़ी घोषणाएं

सरकार ने सर्किल रेट तय करने में प्रमुख सड़कों से दूरी का पैमाना अपनाया है – यानी 50 मीटर, 50 से 350 मीटर और 350 मीटर से अधिक की दूरी के हिसाब से दरें अलग-अलग तय की गई हैं।

इस बढ़ोतरी से जहां राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा, वहीं जमीन और संपत्ति खरीदने वाले लोगों को अब अधिक भुगतान करना होगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में