आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून

ड्रोन उड़ाए, कुत्ते लगाए… धराली के मलबे में सांसों की खोज, जानें अपडेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भीषण आपदा को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब भी राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मलबे में दबे लोगों की तलाश में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू कार्यों में कोई ढील नहीं दी गई है। अत्याधुनिक उपकरणों, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान को तेज किया गया है।

आपदा के चलते सड़क मार्ग बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्रों तक सहायता पहुँचाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में घोड़े-खच्चरों की मदद से राशन सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुएं प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही समेश्वर देवता मंदिर में आपदा पीड़ितों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का रेड अलर्ट...नैनीताल जिले में छुट्टी को लेकर आया ये आदेश

आपदा के छह दिन बाद बचाव दलों ने मलबे में फंसे लोगों की खोज एक बार फिर शुरू कर दी है। सेना और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) की टीमें रेको डिटेक्टर मशीन के जरिए गहराई से मलबे की तलाशी ले रही हैं। अब तक करीब 50 लोगों के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें बिहार और उत्तर प्रदेश से आए कई प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर!... अगले 3 घंटे भारी तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धराली पहुंचे और दो दिन तक राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने कहा “मैं भी बीते 3-4 दिनों से यहां मौजूद हूं। सभी प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री और धनराशि पहुंचाई जा चुकी है,” ।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जिसे आज प्रभावित परिवारों को वितरित किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री से नियमित संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सियासी घमासान!...भाजपा के इस नेता के बगावती तेवर, ब्लॉक प्रमुख पद दिलचस्प

फिलहाल, धराली को दोबारा बसाने और सड़क मार्गों को खोलने की दिशा में युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। बचाव टीमें कठिन भू-परिस्थितियों और लगातार बदलते मौसम के बीच मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं। प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी लापता लोगों का पता लगाया जाए और प्रभावितों को सुरक्षित पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में