उत्तराखंड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश भर में बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने का रोडमैप तैयार किया जा चुका है।
मुख्य आकर्षण यह है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आने वाले हैं। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 11 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि उनके दौरे की तारीख में बदलाव हो सकता है।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर को प्रदेशभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है। इसके साथ ही 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ देहरादून स्थित एफआरआई में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी भी चल रही है। हालांकि, भाजपा और प्रशासन की ओर से अभी तक दौरे की अंतिम तारीख स्पष्ट नहीं हुई है।
उत्तराखंड शासन-प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों को तेज कर दिया है, जबकि लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। संभावना है कि प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर ही उत्तराखंड आएँ, ताकि इस 25वें वर्षगांठ को यादगार बनाया जा सके।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है। मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य सरकार दो दिवसीय विशेष सत्र भी आयोजित कर रही है। इसमें 3 नवंबर को पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य के विकास की गाथा पर अपना संबोधन देंगी।


