उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

डॉलर डकैती…7 आरोपी गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी भी शामिल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस को एक बड़ी सफलता लगी है। उत्तरकाशी के एक व्यक्ति से 7 लाख 50 हजार रुपये और डॉलर की डकैती में पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार शाम को आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (रुड़की), सिपाही सालम (डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (लक्सर), उत्तरकाशी के राजकुमार, राजेश रावत, चमोली के कुंदन सिंह और हिमाचल के राजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2.30 लाख रुपये और 500 डॉलर बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में दो और आरोपियों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कम्बख्त इश्क़... पति की किडनी बेच नगदी लेकर प्रेमी संग भागी महिला

मामला इस प्रकार है: ऋषिकेश के यशपाल सिंह असवाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दी कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी से हुई थी, जिसने उन्हें बताया कि उसके परिचितों के पास 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वे भारतीय रुपये में बदलवाना चाहते हैं। यशपाल ने 8 लाख रुपये में सौदा तय किया। 31 जनवरी को वह साढ़े सात लाख रुपये लेकर देहरादून के झाझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, जहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना से उनकी मुलाकात हुई।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण हादसा... दो कारों की टक्कर, एक में लगी आग, अफरा-तफरी

सौदे के दौरान अचानक दो लोग पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए यशपाल को धमकाया और उसका पैसा भरा बैग छीन लिया। बाद में, उन्होंने पीड़ित को ढाई लाख रुपये वापस दिए और बाकी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर बड़ा प्रहार... गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में