उत्तराखंड में हाल ही में कुछ स्थानों पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बाहरी लोगों को बसाने के मामले सामने आए हैं। इस गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई है और सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में जारी किए गए स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।
सीएम धामी इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कानून व्यवस्था सुधार, प्रशासनिक पारदर्शिता और शीतकालीन पर्यटन तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सड़कों, पेयजल, पार्किंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल के विकास विजन पर दिशा निर्देश दिए थे, जिन्हें सभी जिलों में लागू किया जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सीएम ने सभी अस्पतालों में दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और महिला-बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती की स्थिति रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
सुरक्षा को लेकर सीएम ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी और ठंड से बचाव के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने और अपराध पर लगाम लगाने पर भी जोर दिया गया।


