भाजपा विधायक ने एक विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। छपरौली के ककोर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे के शादी रिसेप्शन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि हिंदुओं को दरगाहों पर नहीं जाना चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि मंदिर में प्रवेश से पहले संदिग्ध युवकों की मजहबी पहचान की जांच करनी चाहिए।
भाजपा विधायक का यह बयान महाकुंभ में मुस्लिमों के दुकान न लगाने पर हुए विवाद से जुड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिरों में जाकर लोग लव जिहाद करते हैं और ऐसे लोगों की पहचान के लिए मजहबी परीक्षण किया जाना चाहिए। गुर्जर ने यह भी कहा कि हिंदुओं को दरगाहों पर नहीं जाना चाहिए और मंदिरों में प्रवेश करने से पहले वहां आने वाले व्यक्तियों की जांच की जानी चाहिए।
गुर्जर ने अपने बयान में ‘थूक-जिहाद’ और ‘मूत्र-जिहाद’ जैसी अवधारणाओं का भी उल्लेख किया और इसे एक बड़ी साजिश बताया। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं पर आरोप लगाया कि वे इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि हिन्दू मान्यताओं का सम्मान किया जाना चाहिए।
इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, खासकर उपचुनावों के ठीक पहले भाजपा विधायक का यह बयान सियासी माहौल को और भी गरमा सकता है। भाजपा विधायक के विवादास्पद बयानों ने न केवल पार्टी के भीतर, बल्कि समूचे राज्य में एक नई बहस को जन्म दिया है।