उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मतदान के बाद देर रात तक चली मतगणना की वीडियोग्राफी कराते हुए प्रक्रिया पूरी कर ली गई, लेकिन परिणाम को सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान कुछ विवादों और हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते परिणामों की घोषणा नहीं की गई है। 18 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा। सभी दस्तावेज और मतगणना रिपोर्ट डबल लॉक में रखी गई है।
गौरतलब है कि चुनाव के दिन बीजेपी और कांग्रेस में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए थे। कांग्रेस ने पांच सदस्यों के कथित अपहरण का आरोप लगाया और कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने मतदान प्रक्रिया पर रोक लगाई थी, लेकिन तब तक मतदान और मतगणना हो चुकी थी।