उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

डीएम का बड़ा एक्शन…. तीन ठेकेदारों और एक जेई पर कार्रवाई

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क कटिंग और निर्माण कार्यों में शर्तों के लगातार उल्लंघन को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ा एक्शन लिया है। रोड कटिंग और निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न करने, खुले गड्डे छोड़ने और शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन ठेकेदारों और एक जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

यह कार्रवाई उस समय की गई जब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड कटिंग के लिए दी गई अनुमति के बावजूद भी कार्यदायी संस्थाएं और ठेकेदार मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। इस लापरवाही के कारण सड़क पर मलबा फैलने और खुले गड्डों से जनमानस की जान को खतरा उत्पन्न हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, IMD का अलर्ट

डीएम सविन बंसल ने क्यूआरटी गठित कर शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पाया गया कि ठेकेदार रात के समय काम करने की अनुमति होने के बावजूद दिन में भी कार्य कर रहे थे और काम के दौरान सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए गए थे। इसके अलावा, सड़कों पर खुदाई की जा रही थी, लेकिन रिस्टोरेशन कार्य और बेरिकेटिंग मानक के अनुसार नहीं हो रहे थे, जिससे सड़क पर चलने वालों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, IMD का अलर्ट

सख्त कार्रवाई करते हुए डीएम सविन बंसल ने राजपुर रोड, पटेलनगर और नेहरू कालोनी क्षेत्रों में तीन ठेकेदारों और एक जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही, डीएम ने कड़ी चेतावनी दी कि यदि ऐसी लापरवाही दोबारा सामने आई, तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, IMD का अलर्ट

डीएम का कहना था कि जनमानस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ठेकेदारों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द कार्य को सही तरीके से संपन्न करें, ताकि शहरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में