उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने मेडिकल क्षेत्र की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के एमकेपी रोड स्थित पीजी हॉस्टल में देर रात छात्रों द्वारा की गई पार्टी का दृश्य है, जिसमें कुछ पीजी छात्र अर्धनग्न होकर छात्राओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसे लेकर आम लोग कॉलेज प्रशासन और छात्रों की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह मामला शनिवार रात 11 अक्टूबर का है, जब दून अस्पताल की पुरानी इमारत के पास बने पीजी हॉस्टल में एक पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया गया और छात्रों ने अनुशासनहीनता की सारी सीमाएं लांघ दीं। कुछ छात्र नशे की हालत में भी थे।
पुलिस को जब रात में डीजे और शोरगुल की सूचना मिली, तो पहले चीता पुलिस को मौके पर भेजा गया। लेकिन छात्रों ने समझाने के बावजूद बात नहीं मानी। इसके बाद कोतवाली नगर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पाया गया कि हॉस्टल में तेज आवाज में डांस हो रहा था। पुलिस ने तुरंत डीजे बंद करवाया और छात्रों को सख्त चेतावनी दी।
कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि रविवार सुबह छात्रों और सीनियर डॉक्टरों को कोतवाली बुलाया गया, जहां सभी को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी गई।
