उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी की शांति भंग…निगाह में 50 अराजकतत्व और उपद्रवी, गिरफ्तारी तय

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में रविवार देर रात हुए उपद्रव के मामले में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 40–50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसओ बनभूलपुरा सुशील जोशी की तहरीर के आधार पर की गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।

घटना तब शुरू हुई जब बरेली रोड स्थित उजाला नगर क्षेत्र में गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने की सूचना फैली। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान कुछ हिंदूवादी संगठन भी पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा....बारातियों की कार खाई में गिरी, मची चीख पुकार

जांच में जुटी पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक कुत्ता मांस का टुकड़ा ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बावजूद हिंदूवादी संगठनों ने मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने एक होटल, दुकानों और सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। पथराव व तोड़फोड़ की घटनाओं के कारण लोगों ने सुरक्षा के चलते अपनी दुकानें बंद कर दीं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने चार सीओ, सभी थानाध्यक्षों, पुलिस बल तथा पीएसी को मौके पर तैनात कर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी क्राइम सहित वरिष्ठ अधिकारी भी रात में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग उग्र हो गए, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कई युवकों को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नकली दस्तावेज़ों का ‘डेमोग्राफी मिशन’...शातिर गिरोह का ‘डबल गेम’, हल्द्वानी पुलिस ने खोला बड़ा राज

एसओ बनभूलपुरा की तहरीर के अनुसार, शमा रेस्टोरेंट, आसपास की दुकानों, सड़क पर खड़ी गाड़ियों तथा पीली कोठी क्षेत्र की दुकानों पर लगभग 40–50 अज्ञात लोगों ने मिलकर पथराव किया। स्थानीय टैम्पो चालकों और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इससे शहर में अफरा-तफरी व दहशत का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार को SC का अल्टीमेटम…कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण 3 महीने में हटाने का आदेश

पुलिस ने लोक व्यवस्था भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर अवशेषों तथा अन्य साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में