उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शराब पर तकरार… पत्नी की हत्या तक पहुंची मौत की साज़िश! ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शराब को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में देहरादून के कैंट थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पति प्रेम बहादुर थापा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि शराब के नशे में पत्नी से हुई विवाद के दौरान उसने शराब की बोतल, गिलास और सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर की शाम आरोपी और उसकी पत्नी के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ। विवाद के दौरान पत्नी ने पति को धक्का दिया, जिस पर गुस्साए आरोपी ने शराब की बोतल, गिलास और पास रखे सिलबट्टे से उसकी पत्नी के सिर पर हमला किया। इसके बाद महिला बेहोश हो गई और सिर दीवार से टकराने से गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  जुए की ‘जंगली चौपाल’... पुलिस आई और फोड़ दिया किस्मत का ‘पटाखा’!

घटना के बाद आरोपी ने पड़ोसियों को यह बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में फिसलकर घायल हुई है। आरोपी ने पड़ोसियों की मदद से पत्नी को मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने घर में लगी खून की जगहों को साफ किया और घटना से संबंधित शराब की खाली बोतल, टूटा हुआ गिलास तथा सिलबट्टे को प्लास्टिक की थैली में डालकर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उक्त सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  लापता युवक की संदिग्ध हालात में मौत...पानी की टंकी में मिला शव, फैली सनसनी

थाना कैंट प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेम बहादुर थापा सेना से 2007 में सेवानिवृत्त हुआ था। उसकी पत्नी मानसिक और अन्य बीमारियों से ग्रसित थी, जिसके कारण वह इलाज के लिए नेपाल से देहरादून आया था। आरोपी और उसकी पत्नी 5 सितंबर से 12 सितंबर तक मिलिट्री अस्पताल में थे, उसके बाद डाकरा बाजार गढ़ी कैंट में किराए के कमरे में रहने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  देशभक्ति का नया प्रतीक!... उत्तराखंड में फहराया गया सबसे ऊंचा झंडा

15 अक्टूबर को आरोपी के पुत्र अर्जुन थापा ने कैंट थाना में हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में